आत्म निवेदन ,अध्यक्ष की कलम से ….
हरीश कुमार श्रीवास्तव
प्रिय सुधीजनों,
सर्वप्रथम आपका और समस्त प्रिय जनपदवासियों का कृतज्ञतापूर्ण आभार जिनके असीम यार सहयोग एवं संबल की नींव पर अयोध्या महोत्सव का 14वां संस्करण अपनी पूर्ण भव्यता, गरिमा एवं दिव्यता के साथ सम्पन्न हुआ।
मित्रों, अयोध्या महोत्सव की संकल्पना एवं परिकल्पना का जन्म उस समय मेरे मनोमस्तिष्क में हुआ जब मेरी अवस्था महज 24 वर्ष की थी। अल्पायु, अज्ञानता, अनुभव शून्यता, संसाधन विहीनता के साथ यदि कुछ था तो वह थी मेरी दृढ़ इच्छा शक्ति, एक मजबूत टीम और अखण्ड ब्रम्हाण्ड के नायक प्रभु श्रीराम की कृपा । शनैः शनैः आयु, ज्ञान, अनुभव एवं संसाधन में वृद्धि के साथ-साथ सहयोग करने वालों का कारवां बढ़ता गया ।
परिणाम स्वरूप 2017 तक संचालित हो रहा फैजाबाद महोत्सव अयोध्या महोत्सव के नाम से आम जनमानस में अपनी लोकप्रियता प्राप्त कर चुका था। प्रदेश में जब माननीय योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में संस्कृति, कला एवं परम्पराओं को संरक्षण करने वाली सरकार का गठन हुआ तो अयोध्या महोत्सव भी इससे अछूता नहीं रहा।
उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग, संस्कृति एवं सूचना मंत्रालय, जिला प्रशासन एवं नगर निगम के सहयोग एवं मंशा के आधार पर अयोध्या महोत्सव न्यास का गठन हुआ। जनपद के पूज्य संतो एवं माननीय जनप्रतिनिधियों को समाहित करते हुए एक वृहद आयोजन समिति का गठन किया गया जिसमें समाज के प्रबुद्ध जनों, साहित्यकारों, कलाकारों एवं समाजसेवियों का उचित समावेश हुआ।
वर्ष 2019 का अयोध्या महोत्सव एक ऐतिहासिक महोत्सव के रूप में सम्पन्न हुआ कारण था कि इसी वर्ष जनपद फैजाबाद का नाम परिवर्तित कर अयोध्या रखा गया जबकि फैजाबाद महोत्सव का नाम 2018 में ही परिवर्तित कर अयोध्या महोत्सव किया जा चुका था।
आज जब ये विवरणिका आपके हाथों में पहुँच रही है तब अयोध्या महोत्सव अपना 14वां संस्करण पूर्ण कर चुका है। इस संस्करण तक पहुँचने में अयोध्या महोत्सव न्यास के अध्यक्ष के रूप में अनगिनत बाधाओं, विषम परिस्थितियों एवं झंझावातों का सामना आपके ही स्नेह एवं संबल के कारण कर सका। परिणाम स्वरूप आज एक सुन्दर, सुव्यवस्थित, सुसंस्कारित अयोध्या महोत्सव आपके सम्मुख प्रस्तुत करने में मैं सक्षम हो सका।
यह कहते हुए मुझें गौरव की अनुभूति हो रही है कि आज अयोध्या महोत्सव आम जनमानस का अपना कार्यक्रम बन चुका है। वर्ष पर्यन्त अयोध्या ही नहीं सम्पूर्ण भारतवर्ष के कलाकारों को अयोध्या महोत्सव के विशाल मंच की प्रतीक्षा रहती है।
प्रदेश के साथ-साथ केन्द्र सरकार के अनेकोंनेक माननीय मंत्रीगण एवं अतिविशिष्ट महानुभाव अतिथि के रूप में अयोध्या महोत्सव के मंच पर अपने विचारों को साझा करते हैं। देश के सुदूर क्षेत्रों से विशिष्ट उत्पादों के स्टाल, झूला मेला के साथ साथ भारतीय परम्परा, लोक संस्कृति एवं साहित्य को मजबूती प्रदान करने वाले स्वस्थ्य सुसंस्कारित मनोरंजक कार्यक्रमों की प्रस्तुति अयोध्या जनपद सम्पूर्ण दुनिया में विभिन्न समाचार पत्रों, टी.वी. चैनलों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी गरिमा को प्रस्तुत करता है।
निश्चय ही आप सुधीजनों के सहयोग संतो के आशीष एवं प्रभु श्रीराम की अनुकम्पा से आज अयोध्या महोत्सव के सफल आयोजन की सुखद अनुभूति प्राप्त हो रही है यह असम्भव सी कल्पना आज आपके ही स्नेह से साकार हुई । पुनःश्च आप समस्त सुधीजनों को बारम्बार प्रणाम एवं आभार ।
धन्यवाद
अयोध्या महोत्सव न्यास, अयोध्या

